1. हाल ही में चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने वाला भारत कौन से नंबर का देश बना है?
( A ) पहला
( B ) दूसरा
( C ) तीसरा
( D ) चौथा
( D )
चौथा
2. अगस्त 2023 के हाल ही में किस राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है?
( A ) छतीसगढ़
( B ) ओड़िसा
( C ) असम
( D ) हिमाचल प्रदेश
( D )
हिमाचल प्रदेश
3. अगस्त 2023 के हाल ही में खेलो इंडिया महिला लीग का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
( A ) अस्मिता महिला लीग
( B ) बेटी इंडिया लीग
( C ) किरण महिला लीग
( D ) इनमे से कोई नहीं
( A )
अस्मिता महिला लीग
4. अगस्त 2023 के हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने किस देश के तटरक्षक बल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
( A ) जापान
( B ) रूस
( C ) आमेरिका
( D ) फिलीपिंस
( D )
फिलीपिंस
5. अगस्त 2023 के हाल ही में यूरोप में निर्बाध यात्रा के लिए किसने Acces Rail के साथ साझेदारी की है?
( A ) इंडिगो
( B ) एयर इंडिया
( C ) विस्टारा
( D ) इनमे से कोई नहीं
( B )
एयर इंडिया
6. अगस्त 2023 के हाल ही में किस बैंक ने ऑनलाइन वन IRIS मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
( A ) यस बैंक
( B ) बैंक ऑफ़ बरौदा
( C ) पंजाब नेशनल बैंक
( D ) इनमे से कोई नहीं
( A )
यस बैंक
7. अगस्त 2023 के हाल ही में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?
( A ) अनीता खन्ना
( B ) मेघना अहलावत
( C ) रवीना गौतम
( D ) नगमा खान
( B )
मेघना अहलावत
8. अगस्त 2023 के यूनाइटेड नेशन ने भारत की किस पहल को टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया है?
( A ) मेक इन इंडिया
( B ) स्टार्ट उप इंडिया
( C ) नमामि गंगे
( D ) हर घर जल योजना
( C )
नमामि गंगे