08 August 2023 Current Affairs PDF in Hindi (डेली करंट अफेयर्स) - Mangalam Caree
1. भारत निम्न में से किस देश में संयुक्त रूप से 12वें हिंदी सम्मेलन का आयोजन करेगा?
( A ) फिजी
( B ) मॉरीशस
( C ) श्रीलंका
( D ) कनाडा
( A ) फिजी

2. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान में कितने रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा?
( A ) 15
( B ) 55
( C ) 50
( D ) 30
( B ) 55

3. अगस्त 2023 के हल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वकृति प्राप्त बीकाजी सोलंकी संत इशार्दास और रामस्नेही संप्रदाय के पैनोरमा कहाँ बनाए जायेंगे?
( A ) बाड़मेर
( B ) शाहपुरा
( C ) पली
( D ) उपुक्त सभी
( D ) उपुक्त सभी

4. फिल्मो को प्रमोट करने हेतु राजस्थान टूरिज्म ने कौन से टैगलाईन जरी की है?
( A ) पधारो म्हारे देश
( B ) रंगीला राजस्थान
( C ) राजस्थान लगे कुछ अपना सा
( D ) ना जाने क्या दिख जाए
( C ) राजस्थान लगे कुछ अपना सा

5. प्रदेश में आयोजित राजीव गाँधी ग्रामीण रवं श्री अल्लाम्पिक खेल में कुल कित्मे खेलाड़यो में पंजीकरण करवाया है?
( A ) 20 लाख 50 हजार
( B ) 40 लाख 12 हजार
( C ) 10 लाख 35 हजार
( D ) 58 लाख 51 हजार
( D ) 58 लाख 51 हजार

6. अगस्त 2023 के हल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
( A ) केएल श्रीवास्तव
( B ) डॉ. सुनीता मिश्रा
( C ) मनोज दीक्षित
( D ) केशव सिंह ठाकुर
( C ) मनोज दीक्षित

7. भाषाई के आधार पर गठित भारत का प्रथम राज्य कौन सा है?
( A ) हरियाणा
( B ) आँध्रप्रदेश
( C ) तिमिलनाडू
( D ) कर्णाटक
( B ) आँध्रप्रदेश

8. सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये?
( A ) हरिपुरा
( B ) नागपुर
( C ) कलकाता
( D ) लाहौर
( C ) कलकाता

9. अगस्त 2023 के हाल ही में प्रदेश के किस जिले में बालक-बालिकाओं की सुरक्षा तथा देखभाल के लिए मिशन कोटड़ा अभियान चलाया जा रहा है?
( A ) प्रतापगढ़
( B ) डूंगरपुर
( C ) चितौडगढ़
( D ) उदयपुर
( B ) डूंगरपुर

10. राज्य में ईको टयूरिज्म को बढावा देने के लिए प्रत्येक जिले में कौन सी वाटिका विकसित की जा रहा है ?
( A ) राम-सीता वाटिका
( B ) लवकुश वाटिका
( C ) गौरबदल
( D ) नंद्घर वाटिका
( A ) राम-सीता वाटिका

11. अगस्त 2023 के हाल ही में अगस्त क्रांति दिवस कब मनाया गया है?
( A ) 06 अगस्त
( B ) 08 अगस्त
( C ) 07 अगस्त
( D ) 09 अगस्त
( B ) 08 अगस्त

Latest Current Affairs
01-08-2025 => Current Affairs
31-07-2025 => Current Affairs
30-07-2025 => Current Affairs
29-07-2025 => Current Affairs
28-07-2025 => Current Affairs
27-07-2025 => Current Affairs
26-07-2025 => Current Affairs